कोपागंज में ट्रक ने ली साइकिल सवार की जान, चक्काजाम

02 Jan 2022

-जाम कर रहे ग्रामीणों ने की अंडरपास की मांग

बुलंद आवाज ब्यूरो
-----------------
मऊ :
कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्राम शहरोज के पास रविवार की सायं करीब साढ़े चार बजे फोरलेन पर साइकिल सवार वृद्ध हादसे के शिकार हो गये। उनकी मौत ट्रक की चपेट में आने से हो गई। ट्रक के धक्के से मरे भगवान राय शहरोज के रहने वाले थे। वह किसी कार्य से साइकिल से निकले थे। दुर्घटना में उनकी जान जाने के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रक चालक की पिटाई कर एक कमरे में बन्द कर सड़क जाम कर दिया। अंडरपास निर्माण की मांग करने लगे। करीब डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर हेमंत चौधरी और क्षेत्राधिकारी घोसी ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर और मांगों को पूरा करने का आश्वासन देते हुए जाम को ख़त्म कराया।

एसडीएम-सीओ ने आश्वासन देकर समाप्त कराया जाम 
भगवान राय रविवार की शाम साइकिल से किसी कार्य वश फोरलेन पर आये थे। वह शहरोज में स्थित पेट्रोल पम्प के पास पहुंचे ही थे कि पेट्रोल पंप से तेल लेकर निकल रहे जेपी ग्रुप के ट्रक की चपेट में आ गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। भागने का प्रयास कर रहे ट्रक ड्राईवर को पकड़ कर लोगों ने पिटाई करके एक कमरे में बन्द कर दिया। भीड़ ने फोरलेन पर जाम लगा दिया। दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गयी। मौके पर पहुंची कोपागंज पुलिस जाम समाप्त कराने में नाकामयाब रही। एसडीएम सदर, सीओ घोसी घटनास्थल पर पहुंचे तो जाम करने वालों ने अपनी तीन सूत्रीय मांगे अधिकारियों के समक्ष रखी।  जेपी ग्रुप के मालिक व ड्राइवर के ऊपर एफआईआर तथा अण्डरपास निर्माण की मांग की। अधिकारियों ने देकर डेढ़ घण्टे तक चला जाम समाप्त कराया। पुलिस ड्राइवर को गिरफ्तार कर थाने ले गयी तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
   
 



अन्य समाचार