देश में नफरत परोस रही है बीजेपी : अबू आसिम आजमी

22 Nov 2021

-एकता व अखंडता को पहुंचाया नुकसान, हुकूमत करने का हक नहीं
-समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष ने की बुनकरों की जनसभा

बुलंद आवाज ब्यूरो
-----------------
मऊ : परिवर्तन यात्रा लेकर आये समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र सूबे के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी ने छित्तनपुरा स्थित सहन में बुनकरों की जनसभा की। कहा कि देश में इन दिनों नफरत का माहौल है। जबसे बीजेपी की सरकार आयी है तब से देश की एकता एवं अखण्डता को काफी नुकसान पहुंचा है। शमशान और कब्रिस्तान के नाम पर लोगों के बीच दूरियां पैदा की जा रही हैं। इससे सामाजिक ताना-बाना लगातार कमजोर हो रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसी ताकतों को देश में हुकूमत करने का कोई हक नहीं है।
कोरोना काल में समूचे देश को बना दिया शमशान
कहा कि सरकार मीडिया के माध्यम से पूरे देश में नफरत परोस रही है। और भ्रम फैला कर अपनी गन्दी राजनीति कर रही है। करोनाकाल में पूरे देश को मोदी ने शमशान बना डाला। लाशें नदी किनारे सड़ने लगीं, फिर भी सरकार के कान पर जूं नहीं रेंगी। लाखों लोग बेघर हो गये। नौकरियां छिन गयीं लेकिन सरकार ने मदद के नाम पर उन्हें फूटी कौड़ी की सहायता नहीं की।
भारत आने से कतरा रहे विदेशी निवेशक
आजमी ने कहा कि यह गांधी का देश है। संविधान से हमारा देश चलता है। बीजेपी ने गांधी व संविधान दोनों को हमेशा नकारने का कुचक्र रचा है। साम्प्रदायिकता को बढ़ावा दिया है। यही कारण है कि आज विदेशी निवेशक भी प्रधानमंत्री की कोशिशों के बावजूद भारत में आने से कतरा रहे हैं। इससे हमारे देश की अर्थव्यवस्था चरमरा रही है। पड़ोसी देशों से रिश्ते पहले जहां बेहतर होते थे आज वहीं तनाव पूर्ण बने हुये हैं। सौहार्द इस कदर बिगड़ा गया है कि आज चीन और नेपाल जैसे देश भी भारत को आंखें दिखा रहे हैं।
मुसलमानों का हुआ सर्वाधिक नुकसान
सपा महाराष्ट्र अध्यक्ष ने कहा कि सबसे ज्यादा नुकसान भारत के मुसलमानों का हुआ है। आजादी के पहले जहां सरकारी कामकाज में मुसलमानों की भागीदारी 33 प्रतिशत थी वहीं आज इनकी संख्या घट कर 3 प्रतिशत भी नहीं रह गयी है। इसकी जिम्मेदार सिर्फ बीजेपी ही नहीं बल्कि देश पर हुकूमत करने वाली हर पिछली सरकारें भी हैं। हम शुक्रगुजार हैं उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की पिछली सपा सरकार का, जिसने मुसलमानों के लिये भी हर सरकारी योजना और नौकरियों में 20 प्रतिशत की भागीदारी सुनिश्चित की, जो एक बहुत बड़ी मिसाल है। मुसलमानों को भी चाहिये कि वह किसी भी बहकावे में न आकर अपना हक पाने के लिये अपना फर्ज अदा करें।
सपा सरकार बनते ही फ्लैट रेट पर बिजली
आजमी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनते ही बुनकरों को पूर्व की भांति फ्लैट रेट पर पास बुक पुनः जारी करा देंगे। उन्होंने पूर्व चेयरमैन अरशद जमाल को इसके लिये मुबारकबाद भी दी कि इस समस्या पर उन्होंने उनका ध्यान आकृष्ट कराया। कहा कि वाकई यह बहुत बड़ा मसला है जो प्रदेश के लाखों बुनकरों की रोजी रोटी से जुड़ा हुआ है। वह अखिलेश यादव से सीधे मिलकर इससे अवगत करायेंगे और सरकार बनने के तुरन्त बाद इसे पूर्व की भांति जारी करायेंगे। पासबुक द्वारा कम रेट पर बिजली मिलने वाली सुविधा को खत्म करने की जिम्मेदार बीजेपी को इसके लिये बुनकर कभी माफ नहीं करेंगे।



अन्य समाचार