मऊ में डीएम के यहां दोबारा उठी वनदेवी धाम की समस्या

10 Nov 2021

-जिलाधिकारी हुए गंभीर, सीडीओ को निस्तारण को किया निर्देशित

बुलंद आवाज ब्यूरो
------------------
मऊ : बाल निकेतन के समीप रेलवे द्वारा दीवार चुनवाकर बंद किये गये रास्ते को खुलवाने की मांग को लेकर मंगलवार को डीएम से मिले व्यापारियों ने वनदेवी धाम की भी समस्या उठाई। उन्हें यह भी याद दिलाया कि पिछले माह 20 अक्टूबर को भी वनदेवी धाम की समस्याओं को दूर करने को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा गया था। जिलाधिकारी अंमित सिंह बंसल व्यापारियों द्वारा दोबारा ज्ञापन सौंपने पर गंभीर हो गये। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को समस्याओं का निस्तारण का निर्देश दिया।
प्रकाश की व्यवस्था नहीं है बेहतर
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर के नेतृत्व में वनदेवी धाम व्यापार मंडल के व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला। ओमर ने जिलाधिकारी को बताया कि वनदेवी धाम का धार्मिक दृष्टि से पौराणिक महत्व है। यहां रोजाना हजारों श्रद्धालुओं का आना-जाना रहता है। वैवाहिक कार्यक्रम भी संपन्न कराये जाते हैं। यहां स्थित पोखरे की स्थिति बहुत खराब है। प्रकाश व्यवस्था बेहतर नहीं है।
महिला शौचालय में बंद रहता है ताला
वनदेवी धाम पर बने महिला शौचालय में ताला बंद रहता है । वनदेवी पार्क से मंदिर तक जाने वाली सड़क की स्थिति बहुत ही खराब और जर्जर है। इसकी तुरंत मरम्मत कराने की आवश्यकता है। ओमर ने डीएम को यह भी याद दिलाया कि आपको मुख्य विकास अधिकारी को तथा एडीएम साहब को पहले भी इस संबंध में ज्ञापन दिया गया था। अभी तक कोई भी काम शुरू नहीं हुआ। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी इस संबंध में उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन को सौंपते हुए आदेशित किया कि इस पर तुरंत कार्रवाई कराई जाए।
प्रतिनिधिमंडल में यह रहे शामिल
प्रतिनिधिमंडल में उमाशंकर ओमर के साथ वनदेवी धाम व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमिताभ यादव, सचिन यादव, राज गिरी, मुकेश तिवारी, अशोक कुमार गुप्ता, संजय कुमार गुप्ता इत्यादि थे।



अन्य समाचार