छठ : बाजार में दउरी, सुपेली की जबरदस्त डिमांड

09 Nov 2021

-एसडीएम की फटकार के बाद सरयू तीरे रामघाट हुआ चौचक
-मार्केटिंग के लिए उमड़ी भीड़, सौ रुपये तक की बिकी कोसिया

बुलंद आवाज रिपोर्टर
--------------------
दोहरीघाट (मऊ) : पूरे जिले में छठ पूजा की धूम है। बाजारों में मंगलवार को पूजन सामग्री खरीदने को महिला-पुरुषों की भीड़ उमड़ी रही। दउरी व सुपेली की डिमांड सर्वाधिक रही। मिट्टी की कोसिया सौ रुपये तक बिकी। उधर दोहरीघाट के सरयू तीरे रामघाट पूजा के लिए चौचक हो गया है। एसडीएम घोसी की फटकार के बाद नगर पंचायत प्रशासन ने युद्धस्तर पर सफाई कराई।
तीन सौ रुपये तक बिकी बांस की दउरी
मिट्टी का पात्र बेचने वाले हरिहर प्रजापति ने बताया कि पूजा से संबंधित मिट्टी का कोसिया, दीया आदि सभी पात्र की खपत है। पहले मिट्टी के सारे पात्र आसानी से बन जाते थे, पर कोसिया यहां नहीं बनती थी। अब हमारे यहां कोसिया भी बनती है। सामान्य व डिजाइन की कोसिया 25 रूपये से 100 रूपये तक की बिक रही है। कोसिया का प्रयोग छठ पूजा में मिन्नत के अनुसार किया जाता है। इस पात्र में चारों तरफ छह दीपक बने होते हैं। पात्र में प्रसाद भरने के बाद दीपक को जलाकर लोग मन्नत के अनुसार कोई जलधारा में छोड़ देता है तो कोई प्रसाद के रूप में घर ले आता है। परंपरा के अनुसार बांस के सूप और दउरी की भी मांग खूब हैं। इस बार सूप 50 से 100 रूपये तो दउरी 120 से 300 रुपये तक बिक रही है।
देर शाम तक बनी बेदी
उप जिलाधिकारी घोसी सुरेश कुमार के कड़े निर्देश के चलते रामघाट पर साफ सफाई हो गई है। रामघाट पर बेदी बनाने का कार्यक्रम अंतिम दौर में है। छठी मैया के आगमन के लिए विविध प्रकार की बेदियां भक्तगण सजा रहे हैं। नगर पंचायत के तरफ से राम घाट पर प्रकाश की व्यवस्था हो गई है। अस्थाई शौचालय का भी निर्माण कराया जा रहा है। छठ महोत्सव की तैयारी में नगर के व्यापारी जुटे हुए हैं। चौक से रामघाट की सड़क व्रती महिलाओं के लिए चुनौती बनी रहेगी।
नाव पर तैनात रहेगी फोर्स
सरयू नदी में व्रती महिलाओं को गहरे पानी में न जाना पड़े, इसके लिए रामघाट पर बैरिकेडिंग की गई है। सुरक्षा के लिए नाव की व्यवस्था की गई है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि नाव पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। रामघाट और मातेश्वरी घाट पर भीड़ होने की काफी संभावना है। इसे लेकर गोताखोरों की ड्यूटी लगाई गई है। रामघाट पर एसआई अजीत दुबे आने वाले श्रद्धालुओं पर पैनी दृष्टि रखे हुए हैं। नगर पंचायत द्वारा साफ सफाई कर चूने का छिड़काव किया गया है। नगर का गंदा पानी रामघाट के पूर्व पश्चिम नाला बनाकर नदी में गिराया गया है। गणमान्य लोगों ने दूर तक नदी के किनारे अस्थाई नाला बनाए जाने की मांग की है।
शिव तांडव के बीच होगा छठ महोत्सव
कस्बे के रामघाट पर छठ पर्व व छठ महोत्सव की तैयारी जोरों पर है। इस कार्यक्रम को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है। महोत्सव के आयोजक मण्डल के अध्यक्ष राहुल वर्मा ने बताया कि छठ पर्व पर बुधवार को दिन मे तीन बजे से रामघाट पर मिर्जापुर के कलाकारो द्वारा सरयू पूजन होगा। शिव तांडव, भगवान भाष्कर की झांकी समेत अनेक कार्यक्रम होंगे। मुख्य अतिथि समाजसेवी पूजा राय, समाजसेवी सौरभ राय होंगे। घाट पर भव्य व ऊंचा मंच बनाया जा रहा है । तैयारी युद्धस्तर पर चल रही है।



अन्य समाचार