रतनपुरा में भारत माता का रुप धरे कीर्ति की सराहना

20 Oct 2021

-विसर्जन जुलूस में आकर्षक झांकियां बनी रहीं आकर्षण का केंद्र

बुलंद आवाज रिपोर्टर
---------------------
रतनपुरा (मऊ) : रतनपुरा कस्बा में स्थापित दुर्गा पूजा समितियों का विसर्जन मंगलवार की सायं काल जुलूस एवं झांकी के साथ संपन्न हो गया। रतनपुरा कस्बा में स्थापित आदर्श बाल दुर्गा पूजन समिति सदर बाजार के प्रतिमा विसर्जन का कार्यक्रम मंगलवार की शाम बजे झांकियों के साथ किया गया। प्रतिमा विसर्जन जुलूस एवं झांकियों के प्रदर्शन के दौरान कस्बा में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भारत माता का रुप धरे कीर्ति गुप्ता के अभिनय की सभी ने सराहना की।
ढोल व लगाड़े पर थिरकते बढ़े भक्त
आदर्श बाल दुर्गा पूजन समिति सदर बाजार रतनपुरा के मूर्ति विसर्जन में दर्जनों आकर्षक एवं मनोहारी झांकियां, ढोल एवं नगाड़े की थाप पर थिरकते युवा भक्ति भाव की धुन पर धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थे। वहीं दूसरी तरफ डीजे पे थिरकती नर्तकियों का नृत्य लोगों को काफी आकर्षित किया। प्रतिमा विसर्जन जुलूस में जमकर आतिशबाजी की गई। जुलूस सदर बाजार, नेता चौराहा से होते हुए भीमपुरा तिराहे के वैष्णो माता मंदिर तक पहुंचा। इसके बाद वहीं से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए रवाना हो गया। इस अद्भुत नजारे की एक झलक पाने के लिए लोग पूरी तरह से भाव विह्वल थे।
आदित्य शर्मा ने धरा भोले शंकर का रुप
झांकी में सबसे आगे भारत माता पात्र कीर्ति गुप्ता, मीराबाई आयुषी गुप्ता, भगवान शंकर आदित्य शर्मा, माता पार्वती ज्योति चौरसिया, राम राहुल गुप्ता, लक्ष्मण शशांक चौरसिया, सीता पोली गुप्ता, हनुमान शिवम गुप्ता, घोड़े पर सवार सुभाष चंद्र बोस दिव्यांशु गुप्ता, लक्ष्मी बाई प्रीति गुप्ता, राणा प्रताप मयंक गुप्ता, शिवाजी नारायण गुप्ता क्रमबद्ध तरीके से चल रहे थे।
टूना ने निभाई चंद्रशेखर आजाद की भूमिका
चंद्रशेखर आजाद टूना गुप्ता ने सफलतापूर्वक अपनी भूमिकाओं का निर्वहन किया। कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए वैक्सीन का टीका लगाते हुए जिस वर्ग को प्रदर्शित किया गया था वह सभी के लिए हैरतअंगेज बना हुआ था। दर्शक इस झांकी को देखने में पूरी तरह से मशगूल हो जा रहे थे।
यातायात को नियंत्रित करती रही पुलिस
विसर्जन जुलूस के दौरान रतनपुरा आउटपोस्ट पुलिस चौकी के प्रभारी रामचंद्र सिंह अपने पूरे अमले के साथ यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करते रहे। प्रतिमा विसर्जन जुलूस में प्रमुख रूप से समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार चौरसिया, उमाशंकर सिंह, मनोज कुमार गुप्ता, विजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, प्रदीप शर्मा, ठाकुर गोंड, राहुल शर्मा ,विनोद कुमार गुप्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।



अन्य समाचार