कांग्रेस के हुए कन्हैया कुमार

28 Sep 2021

-गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी ने भी पकड़ा हाथ का साथ

बुलंद आवाज ब्यूरो
------------------
नई दिल्ली : जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को अलविदा कह दिया। वह मंगलवार को कांग्रेस के हो गये। उनके साथ ही गुजरात के दलित नेता व विधायक जिग्नेश मेवानी ने भी हाथ का साथ थामा। यह अलग बात रही कि निर्दलीय विधायक मेवानी ने विधायकी चले जाने की वजह से कांग्रेस की सदस्यता नहीं ली। कन्हैया कुमार को कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला व पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर दल में शामिल कराया।
राहुल गांधी से की मुलाकात
इसके पहले दोनों नेताओं ने राहुल गांधी से मुलाकात की। कन्हैया कुमार को कांग्रेस जल्द ही बड़ा ओहदा दे सकती है। वह यूपी के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में एक होंगे। बिहार में कांग्रेस कन्हैया की वजह से अपनी मजबूती मानकर चल रही है।
कांग्रेस नहीं बची तो देश नहीं बचेगा
कन्हैया कुमार ने कहा कि देश के लाखों-करोड़ों नौजवानों को लगने लगा है कि अगर कांग्रेस नहीं बची तो देश नहीं बचेगा। हम कांग्रेस में इसलिये शामिल हुए कि यह दल महात्मा गांधी की विरासत को आगे लेकर चलेगा। देश में कुछ लोग सत्ता पर न सिर्फ काबिज हुए हैं, देश के भूत-भविष्य को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।



अन्य समाचार