मऊ में महिला शक्ति के पदाधिकारियों पर मुकदमा, चार को जेल

15 Sep 2021

-जालसाजी के तहत महिलाओं को लालच देकर कर लिया था इकट्ठा
-विधवाओं को सुविधा का दावा करने वाले को छोड़ने पर उठे सवाल

बुलंद आवाज ब्यूरो
------------------
मऊ : शहर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी तहसील स्थित आरएस पैलेस में मंगलवार को महिला शक्ति नामक संगठन के लांचिंग पर बवाल ने संस्था की पोल खोल दी। पुलिस हिरासत में लिये गये संस्था के चार सदस्यों के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज कर बुधवार को जेल भेज दिया गया। महिलाओं को एक हजार प्रतिमाह पेंशन, पानी-बिजली फ्री सहित तमाम सुविधाएं देने का दावा कर रहे महाराष्ट्र से आये खुद को राष्ट्रीय अध्यक्ष बताने वाले गुलाब जायसवाल को पुलिस ने क्यों छोड़ दिया, इसे लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
उधर एसपी सुशील घुले ने गुलाब को छोड़ने के आरोपी चौकी इंचार्ज भीटी शिवमूर्ति तिवारी को सफाई नायक को पटकने के एक अन्य मामले में निलंबित कर दिया। उन्होंने मौके पर मौजूद कुछ पुलिसकर्मियों की लापरवाही मानते हुए एक सिपाही को निलंबित कर दिया। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही। कहा की कुछ जालसाज जेल भेजे गये, जो बचे हैं, उनकी भी तलाश की जा रही है।
थाना कोतवाली पुलिस ने बताया कि उक्त कार्यक्रम भी बगैर अनुमति लिये आयोजित था। महिला शक्ति कार्यक्रम में हुयी मारपीट मामले में मु0अ0सं0 370/21 धारा 188, 278, 270, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि व 3 महामारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत हुआ। पकड़े गये आरोपी प्रमोद तिवारी पुत्र काशी निवासी सुल्तानपुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़, दयाशंकर पुत्र पारसनाथ निवासी बेलारामपुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़, कन्हैयालाल वर्मा पुत्र कालू राम निवासी बरखेलपुर थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़ व राकेश तिवारी पुत्र प्रसिद्ध नाथ निवासी डंगवर थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़ का बुधवार को चालान कर दिया गया। गुलाब जायसवाल को भी एसपी ने न बख्शने के संकेत दिए।



अन्य समाचार