मऊ में चीन की कंपनी का रोका काम, आत्मदाह की चेतावनी

08 Sep 2021

-चाइना की कंपनी पिपरीडीह में करा रही थी इलेक्ट्रिक का काम, तीन माह से रोक दी भुगतान
-90 फीसद काम कर चुके ठेकेदार को हटाया, मजदूरी न मिलने से मजदूर भुखमरी के शिकार

बुलंद आवाज ब्यूरो
------------------
मऊ : मऊ के पिपरीडीह रेलवे स्टेशन पर चाइना की कंपनी के चल रहे इलेक्ट्रिक के कार्य को मजदूरों व ठेकेदार ने ही रोक दिया। 90 फीसदी तक काम कर चुके मजदूर व ठेकेदारों का भुगतान तीन माह से नहीं मिल रहा है। मजदूर जहां भुखमरी के शिकार होकर रह गये हैं, वहीं ठेकेदार बेदम। उन्हें अब सूझ ही नहीं रहा किया क्या जाय? बुधवार को काम ठपकर हड़ताल किया। भुगतान नहीं होने पर ठेकेदार ने 30-35 मजदूरों संग आत्मदाह की चेतावनी दे डाली।
पिपरीडीह रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रिक व सब स्टेशन का टेंडर भारत सरकार से चीन की कंपनी टीबीईए एनर्जी प्राईवेट लिमिटेड ने लिया है। वह टेंडर लेने के बाद अपने स्तर से यहां के ठेकेदारों को ठेका देकर कार्य करा रही है। बालाजी कांट्रैक्शन जौनपुर के ठेकेदार कौशलेंद्र सिंह को पिपरीडीह का काम मिला। दो साल से वह 35 मजदूरों को लेकर काम करा रहे हैं। काम 90 प्रतिशत पूरा हो गया है। तीन माह से मजदूरों को उनकी मजदूरी नहीं मिली। ठेकेदार का भी 70 लाख का भुगतान कंपनी ने रोक रखा है। यही नहीं अब कंपनी ने दूसरे ठेकेदार से शेष दस फीसद काम कराने की ओर कदम बढ़ा दिया है। पूर्व में काम कर रहे मजदूर व ठेकेदार दगाबाजी से आहत हैं।
ठेकेदार व मजदूरों को गत 31 अगस्त को कंपनी के लोगों ने पिपरीडीह पुलिस चौकी पर तीन दिन में सारा भुगतान कर देने को लिखित दिया था। बावजूद इसके आठ सितंबर 2021 तक उन्हें भुगतान नहीं मिला। ठेकेदार व मजदूर मंगलवार को इस मसले को लेकर एसपी से भी मिलने गये थे, लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी। ठेकेदार का कहना है कि यदि उसका भुगतान नहीं मिला तो वह मजदूरों के साथ आत्मदाह करने का निर्णय लेंगे। उन्होंने काम रोक हड़ताल करने की प्रक्रिया जारी रखने की बात कही।



अन्य समाचार