मऊ में पिस्टल बनाने की तीसरी फैक्ट्री मिली

01 Sep 2021

-25 अगस्त को बिहार व गोरखपुर एसटीएफ के सहयोग से जनपद पुलिस ने दो फैक्ट्रियों का किया था भंडाफोड़
-गिरफ्तार किये गये नौ आरोपियों में छह को दक्षिण टोला पुलिस ने लिया था रिमांड पर, पूछताछ में खुला राज

बुलंद आवाज ब्यूरो
-------------------
मऊ : शहर में असलहा बनाकर बिहार, पश्चिम बंगाल तक सप्लाई करने वालों ने इसे बकायदा बड़े कारोबार का स्वरुप दे रखा था। बिहार व गोरखपुर की एसटीएफ की मदद से गत 25 अगस्त को पकड़े गये तस्करों की निशानदेही पर बुधवार को पुलिस ने तीसरी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के प्यारेपुरा मुहल्ले में यह फैक्ट्री घर के अंदर तहखाने में थी। गिरफ्तार किये गये नौ आरोपियों में छह पुरुष व तीन महिलाएं थी। उनमें से छह पुरुषों को पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो इस फैक्ट्री का राज खुल गया।
लेनी पड़ी जेसीबी की मदद
तहखाने से अर्द्धनिर्मित असलहे, उपकरण व उन्हें बनाने की मशीन बरामद करने के लिये पुलिस ने जेसीबी की मदद ली। जेसीबी से दीवार तोड़कर खोदाई कराकर पुलिस तहखाने तक पहुंचने में सफल हुई। दक्षिण टोला थानाध्यक्ष डीके चौधरी ने बुलंद आवाज को बताया कि प्यारेपुरा में तबरेज के घर के तहखाने में चल रही अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। तबरेज सोनभद्र के घोरावल में अध्यापक है। वह भी बिहार के मुंगेर के हजरतगंज का रहने वाला है। वह फरार चल रहा है। प्यारेपुरा के उसके ही मकान के तहखाने में असलहा की फैक्ट्री संचालित हो रही थी। उन्होंने कहा कि आरोपियों से पूछताछ में कुछ और क्लू मिले हैं। उसकी भी सत्यता का पता लगाया जा रहा है। बरामदगी के बाद पुलिस ने आरोपियों को जिला कारागार ले जाकर न्यायिक अभिरक्षा में दे दिया।
इन्होंने उगले राज
1. तनवीर आलम पुत्र मोहम्मद सफी अहमद, निवासी हजरतगंज, थाना कासिम बाजार, मुंगेर बिहार। (हाल पता रघुनाथपुरा, थाना - शहर कोतवाली, मऊ, मकान मालिक रघुनाथपुरा मकान।)
2. मोहम्मद रिजवान अंसारी पुत्र मोहम्मद आलमगीर अंसारी, निवासी हसनाबाद, थाना नायनगर, जिला भागलपुर, बिहार। (हाल पता प्यारेपुरा, थाना दक्षिण टोला, मऊ।)
3. मोहम्मद रिजाउल हक पुत्र मोहम्मद शहाबुद्दीन निवासी हजरतगंज, थाना कासिम बाजार, मुंगेर बिहार। (हाल पता प्यारेपुरा, थाना दक्षिण टोला, मऊ।)
4. मोहम्मद खालिद पुत्र मोहम्मद सनौवर निवासी हजरतगंज, थाना कासिम बाजार, मुंगेर, बिहार।
5. मोहम्मद लियाकत अली पुत्र स्व. फैयाज अहमद निवासी क्यारीटोला, शहर कोतवाली, मऊ।
6. मोहम्मद परवेज आलम पुत्र स्व. मोहम्मद उमर निवासी हजरतगंज, थाना, कासिम बाजार, मुंगेर, बिहार।



अन्य समाचार