मऊ : दोहरीघाट में व्यापारियों ने इनका किया सम्मान

30 May 2020

- समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का किया अनुपालन

संदीप गुप्ता
----------
दोहरीघाट (मऊ) : हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल ने शनिवार को कलमकारों को अंग वस्त्र, कलम, स्मृति चिन्ह के साथ माला पहनाकर स्वागत किया। एक व्यापारी नेता के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुशासित तरीके से अनुपालन किया गया। शुभारम्भ वरिष्ठ पत्रकार अवकाश प्राप्त शिक्षक दीनानाथ दुबे ने अखिल ब्रम्हाण्ड के प्रथम पत्रकार भगवान नारद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
मुख्य वक्ता आजमगढ़ शिक्षक संघ के ज़िला मंत्री हिमांशु राय ने कहा कि पत्रकार समाज के दर्पण होते हैं। लोगों को आईना दिखाने का काम करते हैं। कहा कि 30 मई 1826 को कानपुर के रहने वाले वकील पंडित जुगल किशोर शुक्ल ने अंग्रेजी शासन के दौर मेंं उदन्त मार्तण्ड नामक साप्ताहिक अखबार के जरिये हिंदी पत्रकारिता की आधारशिला रखी। आज का दिन हिन्दी पत्रकारिता का उद्भव कहलाया।
कार्यक्रम के संयोजक व्यापार मण्डल नगर अध्यक्ष शिव कुमार जायसवाल ने दैनिक जागरण के दीनानाथ दुबे, अमर उजाला के मुन्नू आचार्य व बबलू राय, हिंदुस्तान के वीरेन्द्र उपाध्याय, जनसंदेश व बुलंद आवाज के संदीप गुप्ता, सहारा के शुभेन्दु त्रिपाठी के अलावा हरेंद्र लाल व संजय प्रजापति को सम्मानित किया।
इस अवसर पर डाॅ.शमशुज्जुहा, संतोष राय, प्रह्लाद दास गुप्ता, विकास वर्मा, पप्पू गुप्ता, गोपाल साहू, अरविंद साहू, विनोद यादव, विजय जायसवाल, मनोज साहू, रतन मद्धेशिया, विकेश मद्धेशिया आदि उपस्थित रहे।



अन्य समाचार