महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना में गठबंधन, सीटें तय

18 Feb 2019

-अमित शाह से बातचीत के बाद दूर हो गई उद्धव ठाकरे की नाराजगी
-सीएम फडणवीस ने भाजपा व शिवसेना अध्यक्ष के सामने की घोषणा

बुलंद आवाज ब्यूरो
------------------
मुंबई : शिवसेना की सारी तल्खी सोमवार को उस समय दूर हो गई जब भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से उद्धव ठाकरे की बात हुई। आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव में दलों का गठबंधन बरकरार रहेगा। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दोनों दलों के अध्यक्षों के समक्ष प्रेस कांफ्रेस में सीटों के बंटवारे की घोषणा की।
बताया कि लोकसभा चुनाव में भाजपा 25 और शिवसेना 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। विधानसभा चुनाव में दोनों दल बराबर यानि 140-140 सीट पर चुनाव लड़ेंगे। विधानसभा की 8 सीटें सहयोगी दलों के लिए छोड़ी जाएंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा-शिवसेना 25 साल से एक साथ हैं। हमारे बीच कई मुद्दों पर मतभेद हैं, लेकिन विचार एक हैं। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारे बीच थोड़े मतभेद जरुर हैं, लेकिन मन एकदम साफ है। राम मंदिर का मुद्दा हम हमेशा से उठाते रहे हैं। हमारे बीच जो मतभेद थे, उनको लेकर अमित शाह से बातचीत हो गई है। हमारी कोशिश होगी कि ऐसी स्थिति आगे दोबारा न आए।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि उनके दल का अगर कोई सबसे पुराना साथी है तो वह शिवसेना और अकाली दल हैं। इन्होंने हर वक्त हमारा साथ दिया है। भाजपा और शिवसेना ने राम मंदिर और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद जैसे कई मुद्दों को दशकों से एक साथ उठाया है। हमारे बीच जो मनमुटाव था, आज यहीं खत्म कर दिया गया।



अन्य समाचार