दिल्ली में जीवन हुआ दुश्वार

06 Nov 2016

-प्रदूषण चरम पर, मापने वाला मीटर हुआ फेल

बुलंद आवाज प्रमुख संवाददाता
-------------------------------
नई दिल्ली : गहरे स्माॅग की वजह से दिल्ली में जीना दुश्वार हो गया है। राजधानी और एनसीआर में वायु प्रदूषण अब तक के सबसे खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। स्थिति यह है कि प्रदूषण को मापने के लिए बनाया गया मीटर भी फेल हो गया। प्रदूषण का स्तर 999 के पार है।
पड़ोसी राज्यों के खेतों में फसलों के अवशेष जलाए जाने से उठे धुएं से यह स्थिति उत्पन्न हुई। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री अनिल दवे ने सोमवार को पड़ोसी राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों की बैठक बुलाई है। दवे ने माना कि दिल्ली में इमरजेंसी की स्थिति है। हालात बेहद खराब हैं। कहा कि हमें इस स्थिति से निपटने के लिए तत्काल कदम उठाने होंगे। दिल्ली, गुड़गांव और आगरा में वायु प्रदूषण खतरनाक स्थिति में है।



अन्य समाचार