चीन की सीमा पर पहुंचे मोदी, जवानों संग मनाई दिवाली

30 Oct 2016

-वन रैंक, वन पेंशन का मसला चार किश्तों में हल करने का दिया आश्वासन

बुलंद आवाज ब्यूरो
-------------------
किन्नौर (हिमाचल प्रदेश) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दिपावली मनाने आइटीबीपी, आर्मी और डोगरा रेजीमेंट्स के जवानों के बीच पहुंचे। मोदी ने चीन बार्डर से महज 24 किलोमीटर दूर हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में जवानों से मिठाई खाई और खिलाई।
उन्होंने कहा कि मैने देखा कि करोड़ों भारतीयों ने जवानों के नाम का दीया जलाया। कलाकार, क्रिकेट सितारे, व्यापारी, किसान, अफसर, हर कोई जब दिया जला रहा था तो आपका चेहरा दिखाई दे रहा था। देश के लोगों का भाग्य, भारत का भविष्य आपके रग-रग में समाया है। जब सेना को देश के लिए कुछ करने का मौका मिला, उन्होंने ऐसा पराक्रम दिखाया कि देश का सीना तन जाए। चार किश्तों में 40 साल से अटके पड़े वन रैंक, वन पेंशन का मामला निपटाने की आश्वासन दिया। मोदी काफिला रुकवाकर सोम्दू के चांगों गांव में लोगों से मिले और दिवाली की बधाई दी। ऐसा तीसरी बार है जब प्रधानमंत्री मोदी जवानों के बीच दिवाली मनाने पहुंचे। पिछले साल वह अमृतसर के खासा में डोगराई वार मेमोरियल पहुंचे थे। वर्ष 2014 में मोदी ने सियाचिन में जवानों के साथ दीपावली मनाई थी।



अन्य समाचार